ब्रिटेन / 3600 साल पुराना चिकनी मिट्टी का डिस्पोजल कप मिला, इसका इस्तेमाल शराब के लिए होता था
विशेषज्ञों और आर्कलॉजिकल टीम का दावा है कि हजारों साल पहले शराब के लिए मिट्टी के कप इस्तेमाल होते थे। इन्हें इस्तेमाल कर फेंक दिया जाता था। यह खोज बताती है कि डिस्पोजल तकनीक आधुनिक युग की नहीं है। कहा जाता है कि दुनिया में 1990 के दशक से एयरपोर्ट, रेस्त्रां और फ्लाइट में डिस्पोजल का इस्तेमाल बढ़ा। आज मोम की कोटिंग वाले डिस्पोजल पेपर कप ठंडे और गर्म पेय के लिए उपयोगी हैं।
कपों से संपत्ति का दिखावा होता था
ब्रिटिश म्यूजियम की क्यूरेटर जुलिया फर्ले ने मीडिया को बताया, तब का उच्च वर्ग बड़ी-बड़ी पार्टियों और दावतों का आयोजन मुख्य त्योहारों पर करता था। इनमें डिस्पोजल कपों का इस्तेमाल किया जाता था। पार्टी के बाद फेंके गए डिस्पोजल कप की संख्या को देखकर ही मेजबान अपनी संपत्ति और स्थिति का दिखावा करता था। पार्टियों में बड़ी संख्या में लोग जुटते थे, लेकिन कोई भी पात्रों को धोना नहीं चाहता था, इसलिए डिस्पोजल कप का उपयोग किया जाता था।