कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रंगपंचमी त्योहार के जुलूस का रोड को किया परिवर्तन

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रंगपंचमी त्योहार के जुलूस का रोड को किया परिवर्तन


 नरसिंहगढ़ - एसडीओपी हिमांशी सोनी एवं नरसिंहगढ़ टी आई कैलाश भारद्वाज व नगर के शांति समिति के सदस्य गणमान्य नागरिक उपस्थिति में एक अर्जेंट मीटिंग ली गई जिसमें यह निर्णय लिया गया  प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंग पंचमी का त्योहार मिलजुलकर भाई चारे के साथ मनाये वह जुलूस का रास्ता को शॉर्ट कट में परिवर्तन किया वह इस प्रकार है बड़ा बाजार धर्मशाला मंदिर से दीना जी चराए फूल बाग चौराहा चंपी छोराहा छतरी चौराहा पुरानी नगर पालिका के सामने से बर्तन बाजार चारबाग चौराहा दीना जी चौराहा वापसी धर्मशाला मंदिर पर समापन किया जाएगाचौराहा शुरुआत की जाएगी निकालें क्योंकि खबर मिली है कि एक नगर ब्यावरा मे कोराला वायरस का व्यक्ति मिला है जिसको देखते हुए नगर में किसी कोर्स भी इसका वायरस  का प्रभाव किसी भी व्यक्ति पर ना पड़े। नगर का आम नागरिक भी इस संदेश को ध्यान में रखे