नरसिंहगढ़ - आज 14 मार्च को 7 दिनों से चल रहे सद्गुरु महोत्सव का समापन हो गया
नरसिंहगढ़ - विगत 7 दिनों से महोत्सव में भारत वर्ष से पधारे विद्वान जनो के प्रवचन ओर नित्य भागवत कथा,जागरण आदि का आयोजन हर्ष उल्लास से हुआ,भागवत कथा का वाचन पंडित राकेश शास्त्री ने किया,नित्य पंचपदी सद्गुरु आश्रम के प्रबंध संचालक बलभीम जी महाराज द्वारा की गई,रामकथा के प्रखर वक्ता मानस मधुकर जी कपिल कुमार जी नीलगिरी आश्रम ने राम चरित्र पर 7 दिनों तक प्रवचन दिये, सद्गुरु आश्रम पर पधारे प्रवचनकर्ता में पंडित देवकीनंदन जी नागर, माधव प्रसाद जी त्रिपाठी ,प्रेम गुरु भियाना,कैलाश जी सनखेड़ी, पंडित अमृतलाल जी शास्त्री, कृष्णगोपाल दीक्षित जी,मनोज नागर,महेश त्रिपाठी,प्रफुल्ल तोवर आदि विद्ववानों ने गुरु चरित्र पर नित्य व्यख्यान दिए,
समापन अवसर पर पंडित देवक़ीनदन नागर द्वारा गोपाल कला की कथा का आयोजन किया गया,जिसमे भगवान कृष्ण की विविध लीलाओं की सचित्र चित्रण भी हुआ,
समापन अवसर पर नवयुवक सत्संग मंडल की घोषणा की गई जिसमें
पंडित ओमप्रकाश जी शर्मा को अध्यक्ष एवम चंद्रेश जी ठाकुर को सचिव पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया,उपाद्यक्ष पद पर नरेंद्र शर्मा जी रुगनाथपुरा,मनोज मेहता को सहसचिव ओर मुकेश चक्रधर क्ष पर हुआ,यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।