नरसिंहगढ़ - जीवन रक्षक समिति द्वारा जरूरतमंदों को घर घर जाकर राशन सामग्री वितरित की गई
प्रधानमंत्री द्वारा कोरोनावायरस को लेकर 21 दिन का लाक डाउन लगाया गया जिसमें प्रशासन द्वारा नगर के सभी नागरिकों को सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले जरूरत पड़ने पर ही बाहर का काम करें इसी क्रम को देखते हुए राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में जीवन रक्षक समिति ने निर्णय लिया कि कुछ लोग नगर में ऐसे हैं जिनके कमाने का साधन भी बंद हो गया है वह रोज लाकर रोज खाने वाले लोग हैं जिनके पास दूसरा कोई सहारा नहीं है प्रशासन की सहमति से इसको देखते हुए समिति द्वारा जरूरतमंद लोगो तक घर-घर पहुंचकर राशन सामग्री वितरित की गई विगत 3 दिनों से नगर के कई मोहल्लों में राशन सामग्री वितरित की जा रही है और समिति द्वारा आगे भी यह कार्य जारी रहेगा जिसमें विशेष योगदान आदरणीय तहसीलदार राजन शर्मा , पटवारी कमल यादव ,समाजसेवी देवेंद्र शर्मा,समाजसेवी कैलाश शर्मा जी बैंक वाले, कपिल शर्मा जी बजरंग दल , दिनेश जी शर्मा किशोर बस सर्विस , पिंटू विजयवर्गीय , समाजसेवी दीपेंद्र शर्मा पत्रकार कमल चौरसिया , भगवान सिंह उमठ ,राहुल शिवहरे , पूर्व पार्षद ओमप्रकाश जाटव वह समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे