<no title>कालापीपल -  ग्राम घटी मुक्तियार पुर के गौरी शंकर अहिरवार के गेहूँ खेत में लगी आग

कालापीपल -  ग्राम घटी मुक्तियार पुर के गौरी शंकर अहिरवार के गेहूँ खेत में लगी आग


रिपोर्टर - फूलचंद अहिरवार


 शाजापुर जिले मे तहसील कालापीपल के ग्राम गटीमुक्ति यारपुर के  निवासी गौरीशंकर ने सुबह से शाम तक गेहूँ को इकट्ठा किया। फिर शाम को। सात बजे चाय पीने घर आए थे। चाय पीकर वापस खेत पर, गए। तो देखा कि गेहूँ इकट्ठे हुए। मैं आग लगी हुई थी। उसके कुछ देर बाद। 100 नंबर भी आई और पंचनामा बनाया गया वहां गांव के लोग इकट्ठे हो, गए बड़ी मुश्किल से। आग को काबू में पाया गया। लगभग 60,70 क्विंटल का, नुकसान हो चुका है प्रशासन ने जाच के दिये निर्देश


 कैमरा मैन  - मुकेश अहिरवार