नरसिंहगढ़ - जल जीवन मिशन 2024 के तहत हुऐ जागरूकता गतिविधियां के आयोजन
नरसिंहगढ़ -लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री जी.एस. भूरिया के निर्देशन में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में जल जागरुकता हेतु सहायक गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी के तहत नरसिंहगढ़ विकासखंड मैं नुक्कड़ नाटक और आडियो वियुअल शो के माध्यम से जन- जन को जागरूक किया जा रहा है। दूषित जल से होने वाली बीमारियों के साथ ही फ्लोराइड युक्त जल पीने से होने वाले फ्लोरोसिस रोग के लक्षण बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई है ।साथ ही शुद्ध पेयजल के उपयोग व उसके रखरखाव स्वच्छता के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया ।पंचायत झाड़ला मे गणेश मंदिर चौराहे पर नुक्कड नाटक के पश्चात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के भू-जल वेज्ञानिक डां.आर.जी.नागर ने नलजल योजना वाले ग्रामों में किस तरह योजना का संचालन संधारण किया जाए तथा समिति के महत्व के बारे में भी बताया और कहा कि यदि हम वर्षा जल का संग्रहण नहीं करेंगे तो भविष्य में इन योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने हेतु हमारे पास जल नहीं बचेगा अतः हम सभी का कर्तव्य है कि हम वर्षा जल का संग्रहण करें उसका उचित प्रबंधन करें विकासखंड समन्वयक दिलीप सोलंकी ने बताया कि तीनडोनिया,जामुनिया गोप चौहान, झाड़ला, मुंडला बरोल आदि ग्रामो में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम होशंगाबाद टीम द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जा रही हे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव सहित कई ग्रामिण जन उपस्थित थे।