<no title>नरसिंहगढ़ - मां शीतला माता जागरण मंच के बैनर तले कवि सम्मेलन काआयोजन 

नरसिंहगढ़ - मां शीतला माता जागरण मंच के बैनर तले कवि सम्मेलन काआयोजन


राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी
आज छारबाग चौराहा पर माँ शीतला माता जागरण मंच के तत्वावधान में विराट अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हास्य रस वीर रस गजल आदी के कविगण वा कवित्रीयो द्वारा हाष्यरस में कविताएं का पाठ किया गया जिसमें मुख्यरूप से पुर्व विधायक  गिरीश भण्डारी पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति मंजूलता शिवहरे मनोहर सिंह जी परिहार जे पी अग्रवाल ओम सिगी राकेश बिहानी नितेश अग्रवाल राहुल शिवहरे कैलास शर्मा मुन्ना अग्रवाल देवेन्द्र नामदेव माधव सिंह जाधव नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिकगण व माता रानी के भक्तगण का उनको सुनने का ताता लगा हुआ है हंसी में लोटपोट होकरआनंद ले रहे हैं ।