<no title>पचोर - शास्त्री स्कूल के संस्थापक के,व्ही पांडे का विदाई समारोह संपन्न हुआ

पचोर - शास्त्री स्कूल के संस्थापक के,व्ही पांडे का विदाई समारोह संपन्न हुआ


संवाददाता राजेश चौरसिया


पचोर। शहर के शास्त्री स्मृति स्कूल के संस्थापक शिक्षक कृष्णवल्लभ पांडे की सेवानिवृति के अवसर पर संस्था द्वारा सपत्नीक सम्मान किया गया। संचालक मंडल द्वारा शनिवार की शाम आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में श्री पांडे के बचपन मे उनके शिक्षक रहे रमेश चन्द्र यादव द्वारा भगवद गीता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बख़्शी परिवार की ओर से बख़्शी राकेश सक्सेना ने साफा बांध कर आत्मीय अभिनंदन किया राजेन्द्र मेवाड शेलेन्द शर्मा शिवधाम कालोनी से नरेंद्र सक्सेना दिनेश जायसवाल सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों ने उन्हें अलग अलग शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। 
स्कूल प्रबंधन की और से समस्त स्टाफ और जीएस राजपूत द्वारा अभिनन्दन पत्र भेंटकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया। 
इस अवसर पर शिक्षक राजेन्द्र मेवाड़े, एसबी गौतम, एचएन सक्सेना, राकेश सक्सेना, राजेश पालीवाल, माखन विजयवर्गीय, शैलेन्द्र शर्मा, केएन तिवारी, पंकज तिवारी, अजय साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्कूल प्रबंधन सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।