सारंगपुर - तहसील स्तरीय शिविर मे आप की सरकार आपके द्वार 295 आवेदकों ने बताई समस्या
मौके पर ग्रामीणों की समस्या का किया समाधान ।
सारंगपुर मध्यप्रदेश शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजना के साथ जन समस्या निवारण के लिए कई प्रकार के आदेश जारी किए थे इसी के तहत आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या का निराकरण मौके पर किया जाए ताकि ग्रामीणों को तहसील एवं जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़े और कम समय में उनका कार्य हो सके सरकार के इस सकारात्मक उद्देश्य का आमजन को लाभ मिल रहा है इसी के तहत गुरुवार को सारंगपुर तहसील के ग्राम कडलावद में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन प्रस्तावित किया गया किंतु शिविर में सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा शिविर की सूचना पूर्व से आसपास के ग्रामीणों को थी इसको देखते हुए शिविर का आयोजन तो हुआ शिविर में अनुविभागीय अधिकारी प्रिया वर्मा ने मां सरस्वती का पूजन कर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लिखित रूप से प्रस्तुत किया इस दौरान 295 आवेदकों ने अपनी समस्या प्रस्तुत की जिसे शिविर के दौरान ही अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने मौके पर निराकरण किया राजस्व विभाग में 15 आवेदन प्राप्त हुए 15 का ही मौके पर निराकरण किया गया इसी प्रकार सोसाइटी में दो खाद्य विभाग के दो पी एच ई स्वास्थ्य विभाग का एक शिक्षा के दो पुलिस विभाग के दो विद्युत विभाग के पांच एवं जनपद पंचायत के 17 आवेदन प्राप्त हुए सभी आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया * आरटीओ संबंधी आवेदन का निराकरण नहीं हो पाया सबसे अधिक आवेदन कुंडालिया परियोजना के अंतर्गत डूब प्रभावितों के मुआवजे के आए 239 आवेदन प्राप्त हुए उनकी समीक्षा के उपरांत 15 दिवस के अंदर निराकरण करने का परियोजना अधिकारी ने मंच से आश्वासन दिया है आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों द्वारा उपस्थित अधिकारी को अवगत कराएगी पूर्व में डूब प्रभावित पात्र परिवारों को छोड़ दिया गया तथा पात्रों को इसका लाभ दिया गया है बड़े पैमाने पर यहां भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच की जाए एसडीएम प्रिया वर्मा ने सभी समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा जो समस्या एवं शिकायत की गई है उसका परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी इसी प्रकार पशुपालन विभाग एवं महिला बाल विकास के 11 आवेदन प्राप्त हुए थे उनका निराकरण भी मौके पर किया गया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश जैन ने किया तथा आभार सरपंच प्रतिनिधि तवर सिंह झाला ने माना इस दौरान तहसीलदार भूपेंद्र केलसिया,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जलालुद्दीन खान,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित शाक्य,नायब तहसीलदार शंभू सिंह मीणा,छापीहेड़ा थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती वन विभाग महिला बाल विकास अधिकारी लवकेश अग्रवाल पीएचई सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे किंतु सरकार की ओर से कोई भी जनप्रतिनिधि आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मंच पर नहीं दिखा मंच के पीछे मुख्यमंत्री सहित प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह एवं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह एवं विधायक कुंवर कोठार के फोटो लगा बैनर जरूर दिखाई दिये