आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक ने ली समीक्षा बैठक,
दिये महत्वपूर्ण दिषानिर्देष
जिला मुख्यालय राजगढ़ आगामी त्यौहारों की दस्तक के साथ ही पुलिस महकमे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हलचल शुरू हो गई है जहां एक ओर समस्त जनमानस त्यौहारों को उल्लास के साथ मनाने के लिये पूर्व से तैयारियों में जुट गये हैं वहीं पुलिस विभाग भी लोगों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने में जुटा हुआ है ताकि आगामी त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं शांति व्यवस्था के तहत हर्षोल्लास के साथ मनाये जा सकें।
इसी क्रम में जिला पुलिस राजगढ़ द्वारा की जा रही तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु बल की उपलब्धता तथा फोर्स डिप्लॉयमेंट आदि का जायजा लेने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल देहात रेंज डॉक्टर आशीष द्वारा आज जिले में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
दिनांक 09 एवं 10.03.2020 को आयोजित होने वाले होली महोत्सव एवं दिनांक 14.03.2020 को आयोजित होने वाले रंगपंचमी पर्व के पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर डीआईजी द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों से रूबरू होकर उन्हें दिषानिर्देष दिये साथ ही पॉक्सो एक्ट, अपहरण, धोखाधड़ी सहित 01 वर्ष के पूर्व से लंबित अपराधों का पर्यवेक्षण भी किया गया, उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा लंबित गंभीर प्रकृति के अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण किये जाने सहित सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों पर अधिक ध्यान देकर उनका शीघ्र निराकरण करने पर अधिक बल दिया एवं सजायाबी के उद्देष्य से चिन्हित आर्म्स एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा भी की गई।
आयोजित बैठक में जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले की तैयारियों के बारे में बताया साथ ही आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता को लेकर चर्चा भी की।
बैठक में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सहित रक्षित निरीक्षक एवं प्रभारी यातायात भी मौजूद रहे।