प्रशासन के किराना व्यापारियों को निर्देश कल दिनांक 26 मार्च से सभी किराना दुकान पूर्णतः बन्द रहेगी

प्रशासन के किराना व्यापारियों को निर्देश


कल दिनांक 26 मार्च से सभी किराना दुकान पूर्णतः बन्द रहेगी


इसमे डोर डिलीवरी सिस्टम लागू होगा
हर दुकान के डिलीवरी बॉय तय होंगे उनके पास बना दिये जाएंगे ओर वही आपको डिलीवरी करेंगे


विस्तृत जानकारी आज रात तक जारी हो जाएगी


सब्जी फल विक्रेताओं के लिए कल से समय सहित स्थान का फेरबदल
नरसिंहगढ़
लॉक डाउन के चलते नगर नरसिंहगढ़ में किराना सहित सब्जी मार्केट का समय शासन द्वारा दोपहर 12:00 से 3:00 का समय रखा गया था लेकिन इसी समय में नागरिकों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी और संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ने लगा है नागरिक बाजार में ऐसे उमड़ रहे हैं जैसे कल उन्हें सब्जी किराना नहीं मिलेगा यहां लोगों में भ्रम है बुधवार को एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने नगर के बाजार का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गुरुवार से आगामी आदेश तक सब्जी फल फ्रूट की दुकानें दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दशहरा मैदान स्थित नवीन सब्जी मंडी में लगेगी यहां व्यवस्था बाजार में भीड़ कम करने के उद्देश्य से है केवल प्रतिदिन के सब्जी फल बाजार के लिए है वहीं सप्ताहिक हॉट आगामी आदेश तक प्रतिबंध रहेगी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी यहां आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी सील होगा