राजगढ़ - 4 लाख की स्मैक सहित दो आरोपी पुलिस के शिकंजे में

राजगढ़ - 4 लाख की स्मैक सहित दो आरोपी पुलिस के शिकंजे में
            


पुलिस ने की धरपकड़ की कार्यवाही, बामुष्किल गिरफत में आए आरोपी



राजगढ़ जिला में अवैध मादक अथवा अपराधों की तस्करी में लिप्त है


डेडलाइन - राजगढ़


रिपोर्टर - मुकेश अहिरवार


राजगढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और इस तरह के अपराधों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस के युवा कप्तान लगातार जिले में अभियान चलाए हुए हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में लगातार सक्रिय रूप से पुलिस की कार्यवाही जारी है मामला थाना कोतवाली राजगढ़ का है जहां से  उप निरीक्षक धर्मवीर पलैया एवं उनकी टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए करीब 03 लाख 90 हजार रूपये की 39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बिक्री की फिराक में खड़े दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है, टीम द्वारा चपलता के साथ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को बामुष्किल अपने शिकंजे में लिया  मामला कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत कुंडकिया नाला के पास का है जहां दो आरोपी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लेकर उसे बेचने की फिराक में खड़े थे परन्तु मुखबिर की पुख्ता सूचना पर थाना कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों के मंसूबे नाकामयाब हो गये, उप निरीक्षक धर्मवीर पलैया को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी रायसिंह तंवर पिता अमर सिंह तंवर उम्र 25 साल निवासी खैरदंता, थाना भालता राजस्थान एवं सांवरिया पिता भंवरलाल तंवर उम्र 27 साल निवासी नारडी, थाना बकानी जिला झालावाड़ राजस्थान को मौके पृथक पृथक कुल 39 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया, आरोपियों का जुर्म स्वापक औषधि अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियों को मौके पर गिरफतार कर हमराह लेकर आए, आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली राजगढ़ में अपराध क्रमांक 164/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है।