राजगढ़ ब्यावरा - भाजपा की जिला बैठक में पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने किया संबोधित 


भाजपा की जिला बैठक में पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने किया संबोधित 

ब्यावरा। भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक जिला बैठक बुधवार को पचोर स्थित उत्सव वाटिका में हुई। बैठक में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा विशेष तौर पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन किया,उन्होंने कहा कि हम बड़े ही सौभाग्यशाली है कि आज हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। भाजपा से जुड़ाव हमारा सौभाग्य है। जिला बैठक में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पार्टी हमारा परिवार है, यदि हमारे परिवार का कोई कार्यकर्ता किन्हीं कारणों से नाराज है तो हम सभी की जिम्मेदारी है कि उसकी समस्या सुने और जाने तथा उसकी नाराजगी को दूर करने की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है। हमें ऐसा करना चाहिए, न कि आग में घी डालने का काम करें,समर्पित, ईमानदार है कार्यकर्ता भाजपा का कार्यकर्ता अपनी पार्टी के लिए दिन-रात काम करने को तत्पर रहता है,वह पूरी तरह समर्पित, ईमानदार है. उन्होंने आजीवन सहयोग निधि को लेकर कहा कि राजगढ़ जिले से लक्ष्य से अधिक आजीवन सहयोग निधि जमा करने का रिकार्ड हो। बैठक में जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व विधायक कुंवर कोठार, पूर्व विधायक पं हरिचरण तिवारी,पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार, मोहन शर्मा, हजारीलाल दांगी, अमर सिंह यादव, गौतम टेटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, केदार काका, दीपेन्द्र सिंह चौहान, गोपाल खत्री सहित आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे। संचालन मनोज सिंह हाड़ा ने किया,आभार ज्ञान सिंह गुर्जर ने माना। 
थप्पड़ कांड लोकतंत्र के लिए घातक
पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने विगत दिनों ब्यावरा में तिरंगा यात्रा को रोकने तथा कलेक्टर द्वारा कार्यकर्ता को थप्पड़ जडऩे की घटना को लेकर कहा कि इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए घातक है,उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाई हेतु मैदान में डटी है,कांग्रेस राज में सर्वाधिक प्रताड़ित हुआ। जब-जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी तब-तब राजगढ़ जिला सर्वाधिक प्रताड़ित रहा,उन्होंने पूर्व की घटनाओं सहित हाल ही में तिरंगा यात्रा रोकने की दमनात्मक कार्यवाई को रखा।