राजगढ़ जिले के ग्राम  खैरासी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का ग्राम वासियों द्वारा भरपूर समर्थन मिला

राजगढ़ जिले के ग्राम  खैरासी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का ग्राम वासियों द्वारा भरपूर समर्थन मिला वह शाम को 5:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा गांव में अपने-अपने घर आंगन में खलियान में वह पक्के मकान की गैलरी में छत पर संघ थाली ढोल धमाके ताली बजाकर प्रधानमंत्री जी का वाहन का स्वागत किया वही राम नंद परमार नागरिकों द्वारा। जनता कर्फ्यू का पालन किया गया पांच बजे। शंख बजाकर। थाली बजाकर। अपना योगदान दिया। माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर। सभी लोगों ने अपना अपना योगदान दिया और, कर्फ्यू का। कार्य सफल रहा 


 कैमरा मैन फूल चंद अहिरवार के साथ मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट