राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर दिनांक 22/ 03/2020 को जनता कर्फ्यू को मिला आपर समर्थन

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर दिनांक 22/ 03/2020 को जनता कर्फ्यू को मिला आपर समर्थन नगर के नागरिकों ने जनता कर्फ्यू को अपना पूरा समर्थन दिया और सुबह से की अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर  घरो में ही रहे जनता कर्फ़्यू को सफल बनाया प्रशासन द्वारा राजिस्थान मध्य्प्रदेश सीमा पर आने जाने वाले यात्रियों की निगह दास्ती की गई वही नगर के नागरिकों द्वरा शाम को 5 बजे  का इंतजार कर रहे थे जैसे ही 5:00 बजे सभी ने अपने अपने घरों की छत बालकनी वह दरवाजे पर एक साथ खड़े होकर  थाली ढोल नगाड़े मजीरे शंखनाद शंख नाद कर तालीया बजाकर वही किशोर बस द्वारा छतरी चौराहा पर बस का हार्न बजा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान का स्वागत किया प्रशासन पुलिस व सुवास्थ विभाग को धन्यवाद दिया गया