राजगढ़ - कोरोना वायरस को लेकर  राजगढ़ एस पी श्री प्रदीप कुमार शर्मा की अपील

राजगढ़ - कोरोना वायरस को लेकर  राजगढ़ एस पी श्री प्रदीप कुमार शर्मा की अपील



जिला राजगढ़ एसपी श्री प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा अपील की, गई कि जनता को किसी प्रकार की, तकलीफ, नहीं, होगी, पुलिस प्रशासन, आपके साथ, है, हर प्रकार से, आपकी सुरक्षा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, कि  कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने, के लिए। स्वयं को सुरक्षा करना है, घरों, में ही रहना, है मेडिकल दवाइयाँ एवं किराना सामान समय से लाकर व्यवस्थित तरीके से देखभाल करके लाये अपने साथ बच्चों का ध्यान रखे, किसी को बाहर निकलने न दे। उनका स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने कहा, है कि हमें इस प्रकोप से बचने, के, लिए सतर्क रहना, होगा, लॉक डाउन के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर 104 नंबर डायल कर समस्या बताएं तत्काल मदद की जाएगी जिला प्रशासन राजगढ़ द्वारा तत्काल मदद की जाएगी पुलिस प्रशासन तो सतर्क हैं
 
कैमरा मैन फूल चंद अहिरवार के। साथ मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट।