पुलिस द्वारा तीन चंदन चोर गिरफ्तार 1, 6 किलो 500 ग्राम चंदन लकड़ी व एक मोटरसाइकिल कीमत 65000 जप्त।
संवाददाता सारंगपुर । जिले में अवैध कार्रवाई चंदन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है चंदन चोरों पर शिकंजा कसते हुए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में थाना सारंगपुर पुलिस द्वारा तीन चंदन चोर को 16 किलो 500 ग्राम चंदन एवं मोटरसाइकिल सहित जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दिनांक 3 मार्च को मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एसडीओपी पदम सिंह बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी मुकेश गौड़ एवं पुलिस बल द्वारा कपिलेश्वर मंदिर के पास से चंदन चोर आरिफ पिता रफीक,शकील पिता रज्जाक ,युसूफ पिता इस्माइल निवासी चतुरुखेड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनमें 16 किलो 500 ग्राम चंदन की लकड़ी एवं मोटरसाइकिल व चंदन काटने के औजार जब्त किए जा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एसडीओपी पदम सिंह बधेल एवं थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया कि आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 26,52 भारतीय वन अधिनियम 1927 धारा 5/16 वन उपज अधिनियम एवं धारा 379 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों से चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है उपरोक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अनिल सिसोदिया आरक्षक आरक्षक आरक्षक आरक्षक नवीन सिंह राजपूत आरक्षक गजेंद्र सिंह आरक्षक प्रथम महिला आरक्षक मीनाक्षी की सराहनीय भूमिका रही।
मुकेश अहिरवार द्वारा