थाना तलेन पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की को भी किया दस्तयाव -
थाना तलेन जिला राजगढ़
पुलिस मुख्यालय से नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तयाव करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में समय-समय पर आदेश निर्देश प्राप्त होते रहे हैं इस तारतम्य में जिला राजगढ़ में महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुमशुदा बालक बालिकाओं को दस्तयाव करने हेतु जिले के ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से )द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एनएस सिसोदिया द्वारा दिए गए आदेश एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल द्वारा इस तरह के अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु सतत आदेश दिए जाते रहे है।
थाना तलेन में पुजा(परिवर्तित नाम) पिता गजराज सिंह उम्र 17 साल निवासी ग्राम निशाना थाना तलेन की गुम हो जाने पर अपराध क्रमांक 166/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में था प्रकरण में संदेही आरोपी मोहित भील पिता यशवंत सिंह भील निवासी ग्राम निशाना एवं अप्रहत बालिका की निरंतर तलाश की जा रही थी कि थाना प्रभारी राम नरेश राठौर द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें एएसआई आर सी नारोलिया, आरक्षक 458 दीपक यादव, आरक्षक 945 जितेंद्र परमार एवं महिला आरक्षक रश्मि शर्मा को शामिल किया गया जिन्होंने प्रकरण में निरंतर पतारसी की जाकर जानकारी एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर अप्रह्ता बालिका को राजस्थान के कोटा शहर से दस्तयाव किया गया ।
आरोपी मोहित पिता यशवंत भील निवासी ग्राम निशाना जिला राजगढ़ को विधिवत गिरफ्तार करने में थाना तलेन पुलिस को सफलता मिली पीड़ित नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायालय में कथन करवाए गए व आरोपी मोहित भील का भी मेडिकल कराया जाकर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेजा गया है मामले में 366 ,376 भा द वि एवं पास्को एक्ट की धाराएं इजाफा की गईं हैं।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राम नरेश राठौर एएसआई रामचरण नारोलिया आरक्षक 458 दीपक यादव आरक्षक 945 जितेंन्द्र सिंह परमार महिला आरक्षक रश्मि शर्मा एवं जिला साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देखते रहिये कैमरा मैन फूल चंद अहिरवार के साथ। मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट।
को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की को भी किया दस्तयाव -
थाना तलेन जिला राजगढ़
पुलिस मुख्यालय से नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तयाव करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में समय-समय पर आदेश निर्देश प्राप्त होते रहे हैं इस तारतम्य में जिला राजगढ़ में महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुमशुदा बालक बालिकाओं को दस्तयाव करने हेतु जिले के ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से )द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एनएस सिसोदिया द्वारा दिए गए आदेश एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल द्वारा इस तरह के अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु सतत आदेश दिए जाते रहे है।
थाना तलेन में पुजा(परिवर्तित नाम) पिता गजराज सिंह उम्र 17 साल निवासी ग्राम निशाना थाना तलेन की गुम हो जाने पर अपराध क्रमांक 166/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में था प्रकरण में संदेही आरोपी मोहित भील पिता यशवंत सिंह भील निवासी ग्राम निशाना एवं अप्रहत बालिका की निरंतर तलाश की जा रही थी कि थाना प्रभारी राम नरेश राठौर द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें एएसआई आर सी नारोलिया, आरक्षक 458 दीपक यादव, आरक्षक 945 जितेंद्र परमार एवं महिला आरक्षक रश्मि शर्मा को शामिल किया गया जिन्होंने प्रकरण में निरंतर पतारसी की जाकर जानकारी एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर अप्रह्ता बालिका को राजस्थान के कोटा शहर से दस्तयाव किया गया ।
आरोपी मोहित पिता यशवंत भील निवासी ग्राम निशाना जिला राजगढ़ को विधिवत गिरफ्तार करने में थाना तलेन पुलिस को सफलता मिली पीड़ित नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायालय में कथन करवाए गए व आरोपी मोहित भील का भी मेडिकल कराया जाकर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेजा गया है मामले में 366 ,376 भा द वि एवं पास्को एक्ट की धाराएं इजाफा की गईं हैं।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राम नरेश राठौर एएसआई रामचरण नारोलिया आरक्षक 458 दीपक यादव आरक्षक 945 जितेंन्द्र सिंह परमार महिला आरक्षक रश्मि शर्मा एवं जिला साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देखते रहिये कैमरा मैन फूल चंद अहिरवार के साथ। मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट।