सारंगपुर - जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन थाली,ताली,घंटी,बजाकर

सारंगपुर - जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन थाली,ताली,घंटी,बजाकर


कोरोना वायरस के चलते लोगों ने बदली अपनी दिनचर्या । 


शफीक अंसारी रिपोर्टर



सारंगपुर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का नगर सहित आसपास क्षेत्रों में भी समर्थन देखने को मिला। नगर में जनता कर्फ्यू के चलते व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया। कोरोना वायरस के चलते लोगों ने अपनी दिनचर्या को बदला और घर में रहना ही उचित समझा। घर में रहकर लोगों ने पूजा-अर्चना,भजन कीर्तन,परिवार के साथ संवाद कर बच्चों और बुजुर्गों को भी कोरोना वायरस की जानकारी दी। बच्चों ने घर पर रहकर कैरम,वीडियो गेम, फुटबॉल,टीवी व पुस्तकों में समय बिताया। कर्फ्यू के दौरान गाधी चौक, सदर बाजार,बस स्टैंड, ए.बी.रोड, अकोदिया नाका,सहित अनेक,गली एवं मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा। दिनभर लोग घरो में रहे। जनता कर्फ्यू में सांरगपुर थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा व्यवस्था देखी गई। लोगों द्वारा सायं पांच बजकर पांच मिनट पर डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों,सफाई कर्मियों के सम्मान में घरों की छत, बालकनी, दरवाजे पर आकर थालिया,तालियां व घंटी लोगों द्वारा बजाई गई सांरगपुर के क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार एवं पूर्व विधायक गौतम टेटवाल द्वारा भी अपने परिवार के साथ थाली एवं ताली बजाकर स्वागत किया गया। संध्या के समय घरों व मन्दिरों में भगवान की आरती कर तीव्र शंख ध्वनि की गई व ईश्वर से देश को कोरोना वायरस नामक बीमारी से बचाने की प्रार्थना की गई