सारंगपुर तहसील के ग्राम पंचायत भियाना मैं हुई बारिश से मकान हुआ धराशाई

सारंगपुर तहसील के ग्राम पंचायत भियाना मैं हुई बारिश से मकान हुआ धराशाई



जिला राजगढ तहसील सारंगपुर - ग्राम पंचायत भियाना में बीती रात को भयंकर तूफान बारिश, हुई, तेज, हवा, का रुख ऐसा बदला की, गरीबों, के, मकान गिर गए, किसी के, चद्दर उड़ गए, किसी का मकान पर। पेड़। गिर गया। ऐसे ही एक गरीब परिवार कालूराम पिता लालचंद गुर्जर। ग्राम भियाना  कालोनी मकान पर। पेड़ गिरने से। क्षतिग्रस्त पूरा हो, गया, है। पूरा परिवार बच्चे सभी परेशान ऐसी परिस्थिति में। जाए तो कहाँ जाएँ? इधर कोरोना वायरस की महामारी के चलते सब लोग परेशान है सहारा लेने के लिए किसी के मकान में जा भी नहीं सकते। इस महामारी से बचने के लिए सभी अपने अपने घरों में ही परेशानी में बैठे हुए हैं । 


कैमरामैन, फूल चंद अहिरवार के साथ। मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट।