बोड़ा - घर घर जले दीपक ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली का त्यौहार मना रहे

बोड़ा - घर घर जले दीपक ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली का त्यौहार मना रहे


संवाददाता - संजय राठौर बोड़ा


राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ के बोङा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन मैं 5 अप्रैल रात्रि को नगर में रात्रि 9:00 बजे प्रत्येक घर नो नो दीपक मोमबत्ती जलाए गए वही मोबाइल फ्लैश टॉर्च भी जलाए गए इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दीपक जलाने के साथ-साथ आतिशबाजी भी की गई घरों की लाइट बंद कर नागरिकों द्वारा दीपक जलाने के दौरान ऐसा लग रहा था मानो दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है प्रत्येक घर उत्साह का माहौल बना हुआ था एक साथ दीए जलाकर नागरिकों ने एकता का परिचय दिया एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ होने का परिचय भी दीया।