किसान भाईयो से एसएमएस प्राप्त होने पर ही अपनी उपज विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र पर लाने की अपील 

किसान भाईयो से एसएमएस प्राप्त होने पर ही अपनी उपज विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र पर लाने की अपील 


राजगढ़ - जिले में समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल 2020 से प्रारंभ हो रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि एसएमएस प्राप्त होने पर ही वे अपनी उपज उपार्जन केन्द्र पर विक्रय के लिए लाएं। जिले के प्रत्येक पंजीकृत किसान की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। किसान भाईयों को एसएमएस प्राप्त होने पर उपार्जन केन्द्र पर उपज लाने के लिए कोई अन्य ई-पास की आवश्यकता नहीं है। किसानों को प्राप्त एसएमएस ही पास रहेगा। इसके साथ ही उपज विक्रय के लिए आने वाले किसान भाईयों से अनुरोध है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुंह को मास्क या गमछा से ढंके तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। किसान भाईयों से पुनः अनुरोध है कि किसान भाई एसएमएस प्राप्त होने पर ही केन्द्रों पर उपज लेकर आएं।