नरसिंहगढ़ - सांवरिया सेवा समिति चित्रगुप्त मंदिर मंगल वारिया पर दान दाताओं की बनी हुई हैअनुकम्पा
नरसिंहगढ़ - वैश्विक महामारी के चलते लाँक डाउन के चलते शासन द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया हे एक तरफ जहां भोजन सामग्री के दान दाता सहयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी और मास्क और सेनीटाईजर के लिए भी दान दाता आगे आने लगे हैं आज सांवरिया सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य *इंजीनियर बी.के.गुप्ता* द्वारा 700 मास्क दिये गये है।ये मास्क बैंक, मंडी, बाजार सब्जी व फल वालो मे बिना मास्क के आने वाले लोगों मे समिति द्वारा वितरित किये जायेंगे
समिति ने आज 12/4/2020 को परिवार की लिस्ट अनुसार 602 सदस्यों को भोजन के पेकेटस् नगर के सभी वार्डो में प्रभारी व समिति के सदस्यों ने जा कर वितरित किये ।
ऐसी संकट की घड़ी में नगर के समाजसेवी नरेंद्र शर्मा भी आगे आए और *सांवरिया सेवा समिति चित्रगुप्त मंदिर मंगलवारिया* में आकर अपनी युवा टीम के साथ मुवालिया खेदर ग्राम के भारत गुर्जर एवं कई कृषकों ने अनाज समिति को दान दिया ।
समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
आज वितरण में प्रभारियों के साथ लक्की साहू ,उमंग साहू , अनुराग ,सतीश भावसार जी ,वीरेंद्रसिंह पवार
रामदयाल,तथा अन्य वार्डो में अमित सोनी , भूपेंद्र वैष्णव, ओ पी चौहान देवप्रकाश सक्सेना भगवान साहू आदि ने भोजन वितरण के साथ ही समिति के सदस्य संजय सोनी , आशीष शर्मा , रविन्द्र भावसार गौरव सोनी द्वारा प्रतिदिन मास्क वितरण कर रही है ।