नसरुल्लागंज - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा से फोन पर की चर्चा

नसरुल्लागंज - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा से फोन पर की चर्चा


संवादाता - सुरेश जैमिनी


नसरुल्लागंज - प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा से फोन पर चर्चा लाकडाउन कि स्थितियों पर नजर वह अन्य  समस्यो को लेकर कि गई चर्चा  माक्स व सेनेटाईजर को उपलब्धता करने पर भी चर्चा,उन्होने यह भी बताया कि क्षेत्र मे फँसे 800 मजदूरो को प्रशासन द्वारा भोजन एंव राहत सामग्री उपलब्ध करवा रहे है नगर सहित क्षेत्र में गरीबो को घर पहुँच राशन भी उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होने प्रशासन और मीडिया के साथियों की भी सराहनीय सहयोग की तारीफ की गई साथ नगर के नागरिकों से अपील की गई कि घर में ही रहे बहार ना निकले मुंह में माक्स लगावे बार बार हाथ धोने अपना और अपने का ध्यान रखे स्वच्छता रखें स्वच्छ रहे