राजगढ़ - कंटेनमेंट एवं बफर जोन बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें कलेक्टर.
राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है, फिर भी हमें उसके लिए पूरी तरह तैयार रहना है। शासन के निर्देशानुसार कंटेनमेंट एरिया और बफर जोन बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का सैंपल लिया जाए, उस एरिया को तत्काल कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाए और उस क्षेत्र का 3 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह सील किया जाए तथा उस एरिया में निवासरत सभी लोगों को सर्वे कराएं। कोई भी व्यक्ति बाहर आए जाए नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। सर्वे आदि के लिए टीमें पूर्व से ही गठित कर ली जाए। लॉकडाउन के लिए सभी आवश्यक वस्तुएं सुनिश्चित करें। इस स्थिति में एरिया के लोगों को सभी आवश्यक वस्तुएं राशन आदि की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने की तैयारी कर ले। पूरे क्षेत्र को नगरपालिका के माध्यम से सेनेटाइजर कराएं। सर्वे टीमें, सामग्री वितरण की टीमें आदि को भी सेनेटाइज किया जाना आवश्यक है।
कलेक्टर ने सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिये जागरूक करने साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 14 अप्रैल के पष्चात भी जिले की सीमाएं सील रखने तथा आने जाने वालों के ऊपर सख्ती रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी ट्रक को रोके नहीं, सभी ट्रकों को जाने दिया जाए। उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था और उपार्जन केंद्रों पर लगे कर्मचारियों आदि को भी आने जाने में छूट देने हेतु निर्देशित किया है।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कंटेनमेंट एरिया घोषित करने पर लॉक डाउन की स्थिति में सभी आवश्यक चीजें की तैयारी की व्यवस्था करने हेतु आश्वस्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा द्वारा अनुविभाग स्तर पर हॉस्टलों को तैयार रखने, उपार्जन केंद्रों पर लाइट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर, ब्यावरा, राजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी, श्री सिद्वार्थ जैन, श्री प्रथम कोषिक, श्री प्रकाष कस्बे, श्री संदीप अस्थाना, सुश्री श्रुति अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के.के. श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉक्टर यदु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।