राजगढ़ - कलेक्टर द्वारा जिले के गेहूं उपार्जन केंद्रों के वेयर हाउसो का किया निरीक्षण

राजगढ़ - कलेक्टर द्वारा जिले के गेहूं उपार्जन केंद्रों के वेयर हाउसो का किया निरीक्षण


संवाददाता - मुकेश अहिरवार


राजगढ़ - कलेक्टर द्वारा गेहूं उपार्जन केन्द्रों, वेयर हाउस का किया निरीक्षण किसानों को परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने के दिए निर्देश उपार्जन केंद्रों पर तोलकाटो एवं हम्मलों की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर राजगढ 11 अप्रैल, 2020कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले में स्थापित उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण की श्रंखला में आज शनिवार को ब्यावरा विकासखंड के विभिन्न उपार्जन केंद्रों एवं वेयरहाउस, अस्थाई भंडारणग्रहो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री संदीप अस्थाना, जिला खाद्य अधिकारी श्री एस.के. तिवारी, महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक श्री आनंद जैन, उप पंजीयक सहकारिता श्री चौहान, नान प्रबंधक श्री शरद अग्रवाल, वेयर हाउस प्रबंधक श्री रवि सिंह, जिला विपणन संघ प्रबंधक श्री गीते आदि अधिकारीगण मौजूद थे।
 कलेक्टर ने प्रारंभ में राजगढ़ विकासखंड के ग्राम हिरण खेड़ी में अस्थाई भंडार ब्यावरा विकास खंड के पीपलवे आश्रम उपार्जन केंद्र, खडि़या पुरा उपार्जन केंद्र एवं वेयरहाउस, ग्राम चाटा में मूंदड़ा वेयरहाउस एवं उपार्जन केंद्र पडोनिया वेयर हाउस, गागोरानी गोरधनपुरा सोसाइटी उपार्जन केंद्र, सुठालिया मंडी उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया तथा उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र के प्रभारियों को किसानों की संख्या अनुसार पर्याप्त तोलकांटो, हम्मालो, किसानों के लिए केंद्रों में छाया और पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कुछ उपार्जन केंद्रों पर हम्मालो की कम संख्या होने के कारण स्थानीय स्तर हम्मालो की व्यवस्था करने, वेयरहाउस को सुव्यवस्थित करने, बाहर से आए मजदूरों के भोजन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हाथ धोने के लिए पानी, साबुन, सेनेटाइजर मास्क आदि की व्यवस्था करने, मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 15 अप्रैल से सभी उपार्जन केंद्र में खरीदी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा