राजगढ़ -कलेक्टर ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश और कहा कि गेहूं उपार्जन की तैयारी पूर्ण करे ।

राजगढ़ -कलेक्टर ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश और कहा कि गेहूं उपार्जन की तैयारी पूर्ण क।


राजगढ़ 01/04/2020
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियों के संबंध में बैठक ली कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवकुमार तिवारी, डीएम नागरिक आपूर्ति निगम श्री शरद अग्रवाल, वेयर हाउस प्रबंधक श्री रविकांत सिंह, उपसंचालक कृषि श्री हरीश मालवी ,,महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक श्री ए. के जैन  तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।।
बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां पूरी रखें शासन से निर्देश प्राप्त होते हैं गेहूं खरीदी का कार्य पूरा किया जावेगा इस वर्ष कम समय मिलने का कारण खरीदी की सभी व्यवस्थाएं पुर्ण रखें जिससे कोई रुकावट ना आए। कलेक्टर ने सभी 87 केंद्रों पर बारदान की व्यवस्था  तोल काटा ,सिलाई की मशीन छाया , पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।।
 उन्होंने परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा बारदान जरूरत के हिसाब से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित रखने के लिए भी निर्देश दिए कलेक्टर ने कहाँ की उपार्जित गेंहू को 22 गोदामों में और जरूरत पड़ने पर अन्य स्थान चिन्हित कर व्यवस्था रखने।।   उन्होंने एलडीएम व महाप्रबंधक सीसीबी को निर्देश दिए कि किसानों को भुगतान की समस्या ना आए इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।।