कृपया ध्यान दें कि कल उपार्जन केंद्रो पर सिर्फ़ वे ही किसान अपनी उपज लेकर आवे जिनको खाद्य विभाग द्वारा उनके मोबाइल पर SMS भेजा गया है। SMS के अलावा उपार्जन हेतु किसानो को पृथक से कोई e-pass जारी करने की आवश्यकता नहीं है
अन्नदाताओं से खरीदा जाएगा अन्न का हर एक दाना
बस आप सोशल डिस्ट्रेसिंग को भूल ना जाना 15 अप्रैल से रवि फसलों के समर्थन मूल्य की खरीदी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है किसान भाइयों से अपील है कि एस एम एस मिलने पर ही खरीदी केंद्र पर उपज लेकर पहुंचे वाह सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन जरूर करें
https://t.co/6Nhxdnopf
राजगढ़ - कृपया ध्यान दें कि कल उपार्जन केंद्रो पर सिर्फ़ वे ही किसान अपनी उपज लेकर आवे जिनको खाद्य विभाग द्वारा उनके मोबाइल पर SMS भेजा गया है।