रामेश्वर ,राजेश पाटीदार मित्र मंडल द्वारा स्वर्गीय रामबाबू जी पाटीदार की स्मृति में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई
जिला शाजापुर तहसील कालापीपल के ग्राम खोखरा कला मैं ग्राम के। रामेश्वर पाटीदार राकेश पाटीदार एवं मित्र मंडल द्वारा स्वर्गीय रामबाबू जी पाटीदार की स्मृति में सेनेटाइजर मशीन लगाई गई। जिससे नागरिकों आते जाते समय सेनेटाइजर हो सके। श्री रामेश्वर जी पाटीदार ने कहा है कि देश में जो महामारी चल रही है इसके बचाव के, लिए हमारे गांव में बस स्टैंड चौराहे पर मशीन लगा दी गयी है। इसमें से सब को निकल कर जाना चाहिए ताकि सेनेटाइजर हो जाये जो वायरस फैला है उससे बचा जाये उन्होंने विज्ञापन के तौर पर जनता को जागरूक करने, के लिए और वायरस से किस तरह बचाय जा सके ऐसे नियम का बोर्ड लगाया। गया है एसे काम करने वाले देश हित के कार्य करने वाले को जनता की सेवा करने वाले देश की जनता बार बार आपको धन्यवाद देती है ।
कैमरा मेन फूल चंद अहिरवार के साथ मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट