संडावता - हिंदू उत्सव समिति एवं सेवा भारती द्वारा की जा रही है मानवसेवा
जिला राजगढ़ तहसील सारंगपुर ग्राम संडावता
हिन्दू उत्सव समिति एवम् सेवा भारती के सदस्यों द्वारा लॉक डाउन में फसे लोगों की सेवा की जा रही हैं ।
उक्त जानकारी देते हुये हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष महेंद्र दुबे ने कहा कि हिन्दू उत्सव समिति एवम् सेवा भारती के द्वारा प्रति दिन बाहर काम करने गये मजदूरों एवं लॉक डाउन में फसे लोगों को रोक कर आदर सहित भोजन कराया जा रहा है ।
सेवा भारती के सदस्य मनीष कुमार वैष्णव ने बतलाया कि सेवा भारती के सदस्यों द्वारा नगर में निशुक्ल मास्क किये गये तथा जरुरतमंदो के लिए हमने राशन की व्यवस्था भी की हैं जिसका वितरण आगामी दिनो में किया जायेगा
संवाददाता- फूल चंद अहिरवार मुकेश अहिरवार