सेवा भारती के सदस्यों ने दिया राशन जिला राजगढ़ तहसील सारंगपुर के नगर सन्डावता मे
राजगढ़ - सेवा भारती के सदस्यों ने राजगढ़ जिले के तहसील सारंगपुर के ग्राम संडावता में लॉक डाउन की वजह से हो रहें परेशान गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों को आज राशन वितरण किया ।
सेवा भारती के सदस्यों ने कहा कि
प्रत्येक परिवार को 5किलो आटा, 1किलो शकर,1किलो तेल ,1किलो दाल,1 किलो नमक, 2किलो चावल, चाय पत्ती,हल्दी,धनिया,मिर्ची,और नहाने एवम् कपड़े धोने के लिये साबुन आदि सामान दिये गये
कैमरामैन - फूलचंद अहिरवार
रिपोर्टर - मुकेश अहिरवार