शुजालपुर में थोक सब्जी विक्रेताओं को बाजार लगाने पर लगाई गई रोक
संवाददाता - अजय राज केवट शुजालपुर-कोरोना वायरस संक्रामक रोग के बचाओ हेतु लाकडाउन के दौरान स्टेडियम में लगने वाली थोक सब्जी बाजार को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है लोगों के स्वास्थ्य के हित देखते हुए प्रशासन ने उठाया यह कदम कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुजालपुर सिटी में लगने वाली सब्जी मंडी को कुछ दिन पहले ही नगरपालिका स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था किंतु विगत 4 दिनों लगातार सोशल डिस्टेंस का ना तो पालन हो रहा है था और बाहर से आ रहे यातायात साधन भी कोरोना संक्रमण के खतरे का अहसास करा रहे थे काफी दिनों से सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही थी कि आने वाले सब्जी के ट्रकों में लोग बाहर से पलायन करके आ रहे हैं जिस खबर को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और आज थोक सब्जी मंडी अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है साथ ही नगर वासियों को सब्जी की कोई परेशानी ना हो इसके लिए आसपास के किसानों को सब्जी बेचने के लिए मना नहीं किया है किंतु सिर्फ किसानों द्वारा ही बेचने की परमिशन दी गई है नगर पालिका को सब्जी मंडी बंद कराने के लिए आदेश दे दिए गए हैं खबर को गंभीरता से संज्ञान में लेकर पालन करने के लिए एसडी एम विवेक कुमार जी का विशेष सहयोग रहा
शुजालपुर में थोक सब्जी विक्रेताओं को बाजार लगाने पर लगाई गई रोक