शुजालपुर- पोयली कला के डेढ़ वार्ड खाताखेडी मे सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया

शुजालपुर- पोयली कला के डेढ़ वार्ड खाताखेडी मे सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया


संवाददाता - अजय राज केवट शुजालपुर


शुजालपुर तहसील के पोलायकला- नगर से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित नगर के का  डेढ़ वार्ड खाताखेड़ी जो हर कार्य में सबसे आगे रहने वाली बस्ती है,  में युवाओं की टोली ने अनुकरणीय कार्य कर दिया। कोरोना वायरस से बचाव तथा जन जागरूकता हेतु युवा टोली ने गांव के वरिष्ठों के सहयोग से स्वामी रामदेव जी महाराज के बताएं तरीके से लगभग डेढ़ कुंटल (150 किलो) पूर्ण स्वदेशी सैनेटाइजर का निर्माण किया गया,  प्रातः काल से ही जुटी युवा टीम ने दिन भर की मेहनत के पश्चात शाम को 5 बजे तक डेढ़ कुंटल सैनिटाइजर तैयार कर लिया जिसके पश्चात 5 स्प्रे पंप की मदद से संपूर्ण खाताखेड़ी तथा प्रेमनगर को जीवाणु, विषाणु, बैक्टीरिया तथा वायरस मुक्त बनाने के लिए छिड़काव कर डाला। युवा यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद कहा कि लाकडाउन हमारे लिए किया गया है तथा हम इसका पालन करते हुए प्रशासन को संपूर्ण सहयोग देंगे तथा घर के बच्चों तथा वृद्ध जनों को घर में रहने के लिए हम स्वयं प्रयास करेंगे। उक्त कार्य पूर्ण होने पर नगर  तथा आसपास के क्षेत्र के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने कार्य की सराहना भी की तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उत्साहवर्धन भी किया। उक्त कार्य में मुख्य रूप से नगर के युवा के युवा रजनीश भमुरिया, नरेंद्र जेसीबी, रितेश मठुंडिया, अरुण मालवीय, अर्जुन मालवीय, जिवेश भमुरिया, मोहित वर्मा, चेतन भमुरिया, देवराज भमुरिया, शुभम चंद्रवंशी सहित दर्जनों युवाओं ने सहयोग किया।