लाकॅडाउन के दौरान कालापीपल विधानसभा के मध्य प्रदेश की सीमाओ में फंसे नागरिकों से कि विधायक कार्यालय प्रभारी कालापीपल द्वारा अपील

लाकॅडाउन के दौरान कालापीपल विधानसभा के मध्य प्रदेश की सीमाओ में फंसे नागरिकों से कि विधायक कार्यालय प्रभारी कालापीपल द्वारा अपील



संवाददाता - मुकेश अहिरवार 



कोरोना वायरस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर देश में लॉक डाउन लगाया था जिसमें जहां भी कोई भी किसी भी प्रदेश का नागरिक यथावत स्थिति में रुक गया था अब ढील मिलने के कारण वापसी अपने वतन को लोट रहे हैं। जिसमें कालापीपल विधानसभा शाजापुर जिले के जो भी अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्ति अगर अन्य किसी साधन से मध्य प्रदेश सीमा तक पहुंच गए हो तो वही व्यक्ति जो मध्य प्रदेश की सीमाओं तक आ चुके हैं वह अति शीघ्र मुझसे संपर्क कर सकते हैं माननीय विधायक श्री कुणाल चौधरी जी द्वारा मध्य प्रदेश की सीमा से बस की व्यवस्था की जा रही है और सभी लोगों से निवेदन है कि इससे अन्य लोगों तक पहुंचाने का काम करें ताकि उन लोगों को मध्य प्रदेश सीमा से बस की व्यवस्था कर लाया जा सके


हुकम सिंह पठारिया
 विधायक कार्यालय प्रभारी कालापीपल
9977197656