नरसिंहगढ़ - कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मनाया गया नरसिंह जयंती पर्व
संवाददाता - अमित कुमार
राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ में कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर नरसिंह जयंती का पर्व मनाया गया मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया की थावरिया महोल्ले में स्थित नरसिंह भगवान का मंदिर कि स्थापना 16 81 इश्वी में नरसिंहगढ़ के नगर के संस्थापक रावत परशुराम ने अपने कुलदेवता नर्सिंग भगवान का मंदिर बनवा कर नगर का नाम करण किया था कुलदेवता के नाम से नरसिंहगढ़ रखा गया था इस मंदिर में अष्ट धातु की 280 किलो वजन की प्रतिभा अपने अद्भुत शिल्पी से बनवाई थी जो पूरे विश्व में अनोखी मानी जाती है आज के दिन नगरवासी उनके जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं किंतु कोरोनावायरस सकर्मक रोग के चलते हैं लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में लोग देखे गए पहले पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी इस वर्ष व्यवस्थापक द्वारा व्यवस्था कि गई जिससे लाइन में दूरी रख कर भक्त लोगों ने दर्शन किए