नरसिंहगढ़ - सांवरिया सेवा समिति चित्र गुप्त मंदिर मंगलवारिया द्वारा पत्रकारों का सम्मान समारोह सम्पन्न

नरसिंहगढ़ - सांवरिया सेवा समिति चित्र गुप्त मंदिर मंगलवारिया द्वारा पत्रकारों का सम्मान समारोह सम्पन्न


संवाददाता  - राहुल शिवहरे


राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ में आज सांवरिया सेवा समिति मंगलवारिया द्वारा नगर के पत्रकारों का सम्मान समारोह पूर्वक चित्रगुप्त मंदिर सभागृह मे आयोजित किया गया  जिसमें नगर के प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण भारी संख्या मे उपस्थित हुए सम्मान समारोह की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री शिवनारायण स्वर्ण- कार एंव कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन राजेंद्र सक्सेना "बादल"ने किया स्वागत उदबोधन इंजीनियरिंग बी.के.गुप्ता द्वारा दिया गया समिति द्वारा सभी पत्रकारों का सम्मान मंगल तिलक, उपरना, एंव पुष्पाहार से किया गया समिति की ओर से बताया गया कि सम्पूर्ण देश मे लाँकडाउन मे सामाजिक दूरी बनाने मे एंव कोराना से बचाव के लिए नागरिकों को प्रेरित करने मे मीडिया की भूमिका अहम एंव सराहनीय है आप लोग स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, प्रशासन, स्थानीय शासन के समकक्ष सराहनीय सच्चे कोरोना फाइटर्स है, आपका सम्मान कर हम गौरान्वित हुवे है पत्रकारों की ओर से श्री रुपेश सिह, श्री जितेंद्र सिह पँवार, श्री शिव वैध,  श्री रमेश मालवीय, श्री प्रणपाल सिंह खीची , श्री कमल चौरसिया , श्री रवि साहू, श्री शानूबना, सुश्री हिना मंसूरी आदि ने सम्बोधित किया सभी ने 35 दिनो से चले आ रहे सांवरिया समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया की सांवरिया समिति ने भोजन वितरण के साथ नगर नरसिंहगढ़ एंव कुरावर मे सेनीटाईजेशन का जो कार्य किया वो अनुकरणीय है ।समिति की ओर से समिति के सभी सदस्य एडवोकेट संजय सोनी, हेमंत गुप्ते ,भगवान दास साहू  ,गौरव सोनी, देवप्रकाश सक्सेना, अमित सोनी ,नरेंद्र शर्मा , रामदयाल लववंशी अनुराग प्रजापति, रविन्द्र भावसार ,योगेश शर्मा आशीष शर्मा, लोकेंद्र साहू लक्की, रमेश सोनी, राजूकुशवाह,श्रीमती पुष्पा मेवाडे अशोक वर्मा संजय शर्मा शंभू, मनीष शर्मा एडवोहकेट, उमंग साहू ,भूपेंद्र वैष्णव, बंटी बैरागी, सतीश भावसार, ने एक एक कर सभी पत्रकार बन्धु का स्वागत सम्मान किया ।