<no title>शाजापुर - शहर में कोविड-19 सर्वे कार्य प्रारंभ 29 वार्डों के लिए 26 टीम गठित हुई टीमों द्वारा शहर का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा

शाजापुर - शहर में कोविड-19 सर्वे कार्य प्रारंभ 29 वार्डों के लिए 26 टीम गठित हुई टीमों द्वारा शहर का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा


संवाददाता - मुकेश अहिरवार 


शाजापुर - शहर में  कोविड 19 सर्वे  शुक्रवार को टीमों द्वारा 2864 घरों में दस्तक देकर 15 हजार 769 व्यक्तियों की जांच की।  संयुक्त अभियान से हो रहा सर्वे कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत केआदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीवी फुलम्बरीकर, के निर्देशन में कोविड 19 सर्वे हेतु 7 एएनएम, 19 आशा आंगनवाड़ीकार्यकर्ता व 54 आंगनवाड़ी सहायिकाओं की 26 टीम गठित की गई हैं। यह टीम 14 मई तक शहर केप्रत्येक घर पहुंच कर कोविड 19से बचाव की जानकारी देगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्रके व्यक्तियों की जानकारी, विगत 14 दिन में बाहर से आये व्यक्तियों तथा कोविड 19 पॉजिटिव मरीज केसंपर्क में आये व्यक्तियों की जानकारी संकलित कर रही है। टीम लीडर द्वारा सामान्यसर्दी, खांसी, बुखार व जुकाम के मरीजों को मौके पर ही उपचार प्रदान कर उन्हेंचिन्हित किया जा रहा है वार्ड 9 में टीम का हुआ स्वागत वार्ड 9 स्थित लालखिड़की मोहल्ले में  मोहल्ला वासियों ने पुष्पगुच्छ देकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 82 मरीजों को दिया उपचार शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्माने बताया कि गठित टीमों में 7एएनएम व 19 आशा कार्यकर्ताओंको टीम लीडर बनाया गया है, टीम लीडर सामान्य रूप से बीमार व्यक्तियों को मौके पर ही उपचार दे रही हैंतथा गम्भीर मरीजों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजने का कार्य कर रही हैं।शुक्रवार को 26 टीम द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों में कोविड 19 का सर्वे किया गया।टीमों द्वारा 2864 घरों का सर्वे कर 15 हजार 769 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें 82 व्यक्ति सामान्यसर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित पाए गए, जिन्हें मौके पर ही टीम द्वारा उपचार दिया गया। 30 व्यक्ति अन्यस्थानों से शहर में आना पाए गए,जिन्हें टीम द्वारा चिन्हित कर होमकोरेन्टीन किया गया।शर्मा ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि उनके घरों तकपहुंच रही सर्वे टीम को परिवार की सही जानकारी देकर सहयोग प्रदान करें।