<no title>तलेन - पेजयल समस्या सहित अन्य समस्यो को लेकर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया दौरा 

तलेन - पेजयल समस्या सहित अन्य समस्यो को लेकर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया दौरा


संवाददाता - नीरज कुमार डांगरा


तलेन - राजगढ़ जिले में तहसील नरसिंहगढ़ के नगर परिषद तलेन में जिला कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने नेवज नदी पर जा कर पेयजल व्यवस्था को देखा मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने कलेक्टर से वर्तमान डेम की ओर  ऊंचाई तथा पेयजल की समस्या से अवगत कराया व मुख्य न प अधिकारी श्री वर्मा ने उपयंत्री की मांग रखी विगत 6 माह से उपयंत्री नही है जिससे नगर के होने वाले विकास कार्य नही हो पा रहे है तलेन मीडिया ने  पचोर आष्टा  स्टेट हाईवे सड़क का कार्य काफी लंबे समय से बंद  है नगर का मुख्य मार्ग खुदा पड़ा है इस मार्ग धूल उड़ने से व वाहनो के आवागमन में भी नागरिक परेशान है मुख्य मंत्री अधोसंरचना के सेकंड फेस योजना के अंतर्गत गांधी चौक से नरसिंह चौराहा जो कार्य बंद उसे जल्दी चालू करवाने की बात कही नगर मुख्यमंत्री पेयजल योजना  जो कार्य 2016 से चालू हुई थी जो अभी तक पूर्ण नही हुई है इसके सन्दर्भ में भी चर्चा की गई  वही इस मौके पर  एस डी एम प्रथम कौशिक तहसील दार सौरभ  वर्मा नायब तहसीलदार प्रियंका बघेल थाना प्रभारी राम नरेश राठौर  पूर्व न प अध्यक्ष प्रतिनधि  संजय भट्टर उपस्थित थे ।