फल फ्रूट एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर एसडीएम सिद्धार्थ जैन से मिले विधायक प्रतिनिधि वीर विक्रम सिंह
संवाददाता - राहुल शिवहरे
नरसिंहगढ़ - राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ में फल फ्रूट एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्या को लेकर विधायक प्रतिनिधि श्री वीर विक्रम सिंह जी आज एसडीएम श्री सिद्धार्थ जैन से मिले एवं फल फ्रूट एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं के बारे में अवगत कराया और कहा गया कि आप नरसिंहगढ़ में जोन बनाकर सब्जी फल विक्रेताओं को जोन में बांट देंवे इस पर एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने दो-तीन दिन का समय मांगते हुए व्यवस्था बनाने के लिए बोला गया वही पर फल फ्रूट व सब्जी वालों को मेला ग्राउंड में ही जगह दी गई है उनके लिए वहीं पर शीतल पानी वह दुकानो के लिए छाया की व्यवस्था भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया कहां की दुकाने वहीं पर लगाए सुबह 9:00 से 11:00 के बीच में फल फ्रूट विक्रेताओं को मेला ग्राउंड में पहुंचने का समय दिया गया है 11:00 बजे के बाद कोई भी फल या सब्जी विक्रेता मार्केट में दिखता है तो उस पर नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी वहीं जलकर को लेकर एसडीम सिद्धार्थ जैन से चर्चा की गई तो बताया कि अभी कोरोना महामारी लगे हुए हैं नगर पालिका से इस विषय पर समझ कर इसके बाद जलकर को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री वीर विक्रम सिंह जी ने जलकर को लेकर लोगों से अपील की गई है कि अभी जलकर जमा ना करें प्रशासन के कार्य में कुछ समय तो लगेगा हमने इस समस्या को लेकर कलेक्टर साहब को भी अवगत करा दिया है जल्द ही हम नगरपालिका के साथ बैठकर नगर के पक्ष में ये कार्य पुरा करवाएंगे कृपया जलकर रसीद ना कड़वावे लाकॅ डाउन के नियमों का पालन करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें मार्क्स लगाएं घर पर ही रहे ज्यादा जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकले आप भी स्वस्थ रहें परिवार को भी स्वस्थ रखें
नरसिंहगढ़ से कैमरामैन मनीष टांक के साथ राहुल शिवहरे कि रिपोर्ट