सांवरिया सेवा समिति चित्रगुप्तदिर, मंगलवारिया भोजन सेवा समिति के समापन समारोह में पधारे विधायक महाराज राजवर्धन सिंह जी
नरसिंहगढ़- आज सांवरिया सेवा समिति के भोजन सेवा कार्य का समापन समारोह चित्रगुप्त मंदिर सभागृह मे पधारे *महाराज श्री राज्यवर्धन सिह जी ,विधायक महोदय, नरसिहगढ* के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया । समारोह का संचालन श्याम सुंदर उपाध्याय, स्वागत उदबोधन इंजीनियर बी.के.गुप्ता एंव आभार प्रदर्शन भगवानदास साहू द्वारा किया गया।
समिति द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत मंगल तिलक, पुष्पाहार, उपरना एवं साफा बांधकर किया गया ।
इसी क्रम मे समिति के वयोवृद्ध सदस्य श्री शिवनारायण जी स्वर्णकार एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण पचवार्या का भी साफा बांधकर स्वागत किया गया।
विधायक महोदय ने भी अनूठी पहल करते हुए गत 37 दिनों से संचालित भोजन वितरण एवं नगरों को सेनीटाईजेशन करने वाले समिति के सभी कोरोना फायटर्स का एक एक करके पुष्पाहार एवं उपरने से स्वागत किया।
अपने उदबोधन मे समिति के वक्ताओं ने बाताया कि वैश्विक महामारी के चलते गत 24 मार्च की रात्रि को माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने सम्पूर्ण भारत मे लाँक डाउन की घोषणा की थी एंव 28 मार्च से समिति ने भोजन वितरण प्रारंभ किया था इस बीच समिति द्वारा मास्क वितरण, शीतल पेयजल, एंव सेनीटाईजेशन जैसे कार्य भी गत 37 दिनों मे पूरी निष्ठा के साथ किये ।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा कि आपके ग्रुप की गतिविधियों को मैने प्रतिदिन देखा है, आप लोगों ने सच्ची लगन ओर निष्ठा से संकट की इस घड़ी मे मानव सेवा की है ।आप सभी बधाई के पात्र है ।ईश्वर कृपा से हमारे नगर एंव जिले मे एक भी व्यक्ति कोरोना का शिकार नहीं है, लेकिन इसका अर्थ ये कदापि नहीं है कि हम सोशल डिस्टेंशिग का पालन नहीं करे, मास्क नहीं लगाये, बार बार हाथों को नहीं धोये, खासते एंव छीकति वक्त मुह को नहीं ढके । हम भविष्य मे स्वास्थ्य रहे इसके लिए अगली घोषणा तक हमें सारी सावधानियां बरतनी होगी । समय रहते किये गये लाँक डाउन की वजह से हमारा देश अमेरिका, स्पेन, इटली, जपान जैसे सर्व सुविधायुक्त देशों की तुलना मे बहुत अच्छी स्थिति मे है ।
समिति के वरिषठ सदस्य संजय स्वर्णकार, राजेंद्र सक्सेना "बादल" हेमंत गुप्ते, , देवप्रकाश सक्सेना, गौरव सोनी, आशीष शर्मा, प्रणपाल सिह खीची, योगेश शर्मा लड्डू, लोकेंद्र साहू लकी, डॉक्टर रविंद्र भावसार, सतीश भावसार, राजू कुशवाहा ,अनुराग प्रजापति, नरेंद्र शर्मा ,रामदयाल लववंशी, अमित सोनी, भूपेंद्र वैष्णव, बंटी बैरागी, संजय शर्मा "शंभू", मनीष शर्मा एडवोकेट, अशोक मालवीय, सोनू राज नंदनी, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह "लालाबना" मांगीलाल सोनी, रमेश सोनी श्रीमति पुष्पा मेवाड़े, संतोष बाई, ममता बाई, सुशीला नायक, भुवनेश्वरी बाई आदि उपस्थित रहे ।