शाजापुर - कालापीपल  के ग्राम पंचायत खोकरा कला मैं कोरोना पेशेंट का पॉजिटिव होने की स्थिति किया प्रदर्शन

शाजापुर - कालापीपल  के ग्राम पंचायत खोकरा कला मैं कोरोना पेशेंट का पॉजिटिव होने की स्थिति किया प्रदर्शन


संवाददाता - मुकेश अहिरवार 


कालापीपल - शाजापुर जिले के तहसील काला पीपल के ग्राम पंचायत खोकरा कला में आज दिनांक 6 /5 /2020 को हायर सेकेंडरी स्कूल में मैडम दीपिका कोहरे सेक्टर प्रभारी  थाना प्रभारी मैडम द्वारा, कोरोना फाइटर टीम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता द्वारा कोरोना पेशेंट पॉजिटिव होने की स्थिति में आज खोकरा कला मैं बस स्टैंड पर विष्णु सोनी स्काउट मास्टर द्वारा पेशेंट की भूमिका निभाई गई और उस स्थिति में फाइटर टीम को क्या करना है पूरी जानकारी डेमो के माध्यम से बताई गई मौके पर एसडीएम साहब शुजालपुर भी उपस्थित रहे और सभी बातों की जानकारी दी गई और मौके पर पटवारी मैडम कीर्ति अग्रवाल सरपंच रामेश्वर पाटीदार सचिव बल्लभ शर्मा सहायक सचिव प्रियांशु गुप्ता स्वच्छाग्रही संजय पाटीदार और फाइटर सदस्य मनोहर पाटीदार स्काउट मास्टर विष्णु सोनी स्काउट मास्टर अरूण पंचोली बबलू राजपूत रोहित प्रजापति सतीश प्रजापति हाफिज भाई अल्केश धनगर चौकीदार आदि फाइटर टीम मौके पर उपस्थित रहे सभी के द्वारा डेमो को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया ग्राम पंचायत खोकरा कला जिला शाजापुर बाबूलाल जी राठौड़ द्वारा माइक से समस्त ग्रामवासियों को सूचना दी गई कि कोरोना से कैसे बचा जाए और उसे कैसे सुरक्षा रखी जाए  पॉजिटिव के होने उपरांत आसपास के घरों को प्रतिबंधित किया जाना है इसकी जानकारी माइक के द्वारा पूर्ण गांव में दी गई